युवराज सिंह की बायोपिक में ये निभा सकते हैं युवराज का रोल!

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है। इसका ऐलान भी कर दिया गया है।

टी सीरीज के बैनर तले इस फिल्म को भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे।

फिल्म के ऐलान के बाद लोगों में इस बात को लेकर क्रेज है कि युवराज सिंह का किरदार कौन सा एक्टर निभाने वाला है।

इस रोल के लिए टाइगर श्रॉफ, रणवीर कपूर, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में युवराज सिंह का किरदार निभाने वाले हेरी टांगरी का नाम भी सुर्खियों में है।

इसी बीच एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जिसे खुद युवराज सिंह ने सजेस्ट किया था।

एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा था कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनती है तो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी उनका किरदार अच्छे तरीके से निभा पाएंगे क्योंकि, उनका डील डौल और अंदाज उनसे काफी मिलता है।