Jio के इन यूजर्स को मिला 2 साल का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर पेश किया है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से हो गई है।

इसके जरिए दो साल के लिए मुफ्त YouTube Premium सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

इस दौरान आप बिना किसी विज्ञापन के यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं और दूसरे काम करते हुए बैकग्राउंड में वीडियो देख सकते हैं।

भारत में YouTube Premium की कीमत हर महीने 149 रुपए है, जो आपको फ्री में मिल रहा है।

यह ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो खास Jio Fiber या Jio Air Fiber प्लान की मेम्‍बरश‍िप लेते हैं।

यह ऑफर 888 रुपये से लेकर 3499 रुपये तक के प्लान लेने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।