Black Section Separator

पहला स्टेप - एक्सफोलिएट फेशियल करने के लिए सबसे पहले त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए, चावल के आटे और दूध की मलाई की जरूरत होती है। ये दोनों चीजें चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करती हैं और बेस्ट फेस स्क्रब भी हैं।

Black Section Separator

एक्सफोलिएशन के लिए 1 चम्मच चावल के आटे में थोड़ी दूध की मलाई डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। फिर, इससे चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में एक्सफोलिएट करें।

Black Section Separator

दूसरा स्टेप- मसाज घर में फेशियल करने का दूसरा स्टेप मसाज है। इससे त्वचा हाइड्रेटेड और साफ रहती है और आपके चेहरे में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है।

Black Section Separator

फेस मसाज की विधि चेहरे को धोकर दूध की मलाई,1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन मिलाकर फेशियल क्रीम बनाएं। फिर, इस होममेड क्रीम से कुछ मिनट चेहरे और गर्दन की मसाज करें।

Black Section Separator

तीसरा स्टेप-फेस पैक फेशियल का तीसरा स्टेप चेहरे पर फेस पैक लगाना है। घर पर बने इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो आ जाएगा।

Black Section Separator

फेस पैक की विधि फेस पैक बनाने के लिए दूध की मलाई में थोड़ा सा शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ मिनटों के बाद नॉर्मल पानी से धोएं।

Black Section Separator

फेशियल के फायदे इस 10 मिनट के फेशियल से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। साथ ही, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं जैसे सनबर्न, बंद पोर्स, मुंहासों, बेजान त्वचा और समय से आने वाली झुर्रियों को भी कम कर सकता है।

Black Section Separator

यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है, लेकिन इसे करने से पहले एक बार पेच टेस्ट जरूर करें।