हाइड्रोजन से उड़ने वाला सबसे बड़ा ड्रोन; टैक्सी भी हुई तैयार

भारत में हाइड्रोजन से उड़ने वाला दुनिया का पहला और सबसे बड़ा ड्रोन तैयार किया गया है।

इसे तेलंगाना की कंपनी ब्लू जे एरो ने बनाया है, जिसका नाम ब्लू जे रीच है।

ब्लू जे रीच एक बार में 100 किलो वजन उठाकर 300 किमी उड़ सकता है, इतनी दूरी वह 30 मिनट में पूरी कर लेता है। 

ब्लू जे रीच अगले साल जनवरी महीने तक बाजार में आ जाएगा।

इस कंपनी ने ब्लूज होप नाम से एक और ड्रोन बनाया है, जो टैक्सी का काम करेगा।

हाइड्रोजन से चलने वाला ये ड्रोन मुंबई से पुणे का सफर 4 घंटे की जगह सिर्फ आधे घंटे में पूरा कर लेगा।