Women's Day: हर महिला के मोबाइल में सेव होने चाहिए ये नंबर, इमरजेंसी में आ सकते हैं काम 

आज के समय में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। घर, ट्रेन से लेकर कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

ऐसे में आप ये हेल्पलाइन नंबर डाइल कर सकती हैं और मदद ले सकती हैं।

यह वुमन हेल्पलाइन नंबर है, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में कर सकती हैं।

Women Helpline: 1091

इस हेल्पलाइन नंबर पर आप घरेलू हिंसा या उत्पीड़न से जुड़े मामलों की शिकायत कर सकती हैं।

Domestic Violence Helpline- 181

ट्रेन में सफर करते किसी भी तरह की परेशानी के लिए आप 139 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, रेलवे ने महिला सुरक्षा के लिए खासकर 182 नंबर जारी किया है।

Railway Helpline Number: 182/139

यह पुलिस का नंबर है, अगर किसी महिला को पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह इस नंबर को कॉल करके पुलिस से मदद मांग सकती है।

Police Helpline Number- 100/112

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नंबर पर किसी भी तरह की शिकायत (जैसे पुलिस द्वारा अत्याचार, हिरासत में मृत्यु, भेदभाव, या महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा) कर सकते हैं। 

Human Rights Commission Helpline Number 14433