ठंड में ऐसे रखें पौधों का ध्यान, हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

पौधों को नियमित और संतुलित पानी दें।

पौधों को कुछ देर धूप में अवश्य रखें।

गमलों को बदलने या रीपॉटिंग से बचें, इससे पौधे मर सकते हैं।

पौधों में गोबर की खाद का उपयोग करें।

पौधों को फंगस और कीटाणुओं से बचाने के लिए नीम ऑयल का स्प्रे करें।

पौधों की सही ग्रोथ के लिेए पीली पड़ी पत्तियों और टहनियों को काट दें।

जड़ों को धूप और खाद आदि का पोषण मिले इसके लिेए सप्ताह में एक बार पौधों की गुड़ाई करें।

सर्दी वाले पौधे ही लगाऐं जैसे गेंदा, पेटुनिया, कॉक्सकॉम्ब, गजानिया, गुलदाउदी, डहलिया, नैस्टर्टियम, सिनेरेरियासेलोशिया या कैलेंडुला।