सर्दियों में ऊनी कपड़ों से एलर्जी? ऐसे मिलेगा आराम

क्यों होती है खुजली

सर्दियों में ठंडी हवा त्वचा को रूखा बनाती है। इससे खुजली और रैशेज की समस्या बढ़ती है।

ड्राई स्किन बड़ी वजह

सर्दियों में नमी कम हो जाती है जिससे त्वचा सूखकर खुजली करने लगती है।

सरसों का तेल मददगार

नहाने के बाद सरसों का तेल लगाएं। यह त्वचा को नमी देता है और खुजली शांत करता है।

एलोवेरा देगा राहत

एलोवेरा जेल ठंडक पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से खुजली और जलन में तुरंत आराम मिलता है।

मॉइश्चराइजर जरूरी

दिन में 2 बार मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा ड्राई नहीं होगी ।

क्या न करें?

ज्यादा गरम पानी से न नहाएं और खुजली वाली जगह को न खुजलाएं।

डॉक्टर से कब मिलें?

अगर खुजली ज्यादा दिनों तक रहे तो त्वचा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।