शादी के सीजन में 5 मिनट में ऐसे करें मेकअप-
सबसे पहले अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें।
फाउंडेशन की जगह स्किन टिंट का इस्तेमाल करें।
आंखों को स्पेशल लुक देने के लिए मस्कारा लगाएं।
अलग-अलग ब्लश और लिपस्टिक में समय बर्बाद ना करें, लिप टिंट का उपयोग करें।
लुक को फाइनल टच देने के लिए लिक्विड हाइलाइटर से चीक और नाक के हाई प्वाइंट्स को हाइलाइट करें।