सर्दियों में टंकी का पानी ठंडा होकर नहाना मुश्किल कर देता है।
कुछ आसान तरीकों से टैंक का पानी पूरे दिन गर्म रखा जा सकता है।
थर्माकोल गर्मी को बाहर नहीं निकलने देता और टैंक का पानी ठंडा नहीं होने देता।
जैसे स्वेटर शरीर को गर्म रखता है, वैसे ही थर्मोकोल टैंक का तापमान बनाए रखता है।
पुराने बबल रैप को दो-तीन परत में लपेट दें, पानी देर तक गुनगुना रहेगा।
ठंडी हवा सीधे टैंक की दीवार तक नहीं पहुँच पाती।
ग्रीन तिरपाल ये ढकने पर ओस और ठंडी हवा से बचाव होता है और पानी जल्दी ठंडा नहीं होता।
ये ग्रामीण इलाकों का एक देसी और सस्ता तरीका है।
काला, नेवी ब्लू या भूरा रंग धूप जल्दी सोखकर पानी को गर्म रखता है।
दिन में धूप से पानी गर्म होगा और रात में कंबल या कपड़ा गर्मी बचाकर रखेगा।