सर्दियों की ठंडी हवाएं, फ्रोस्ट और कम धूप से पौधों की जड़ें और पत्तियां प्रभावित होती हैं। बिना खास देखभाल पौधे कमजोर या मर सकते हैं।
फ्रॉस्ट से बचाने के लिए पौधों को हल्का कवर जैसे बर्लैप या साफ चादर से ढकें। हरी पत्ती वाले पौधे रात में ढक कर रखें।
पौधों के आस-पास सूखी पत्तियां, स्ट्रॉ या लकड़ी के टुकड़े डालें। इससे मिट्टी गर्म रहती है और जड़ें सुरक्षित रहती हैं।
सर्दियों में पानी कम दें, लेकिन मिट्टी थोड़ा नम रखें। सुबह पानी दें ताकि रात में पानी जमा न हो।
जो पौधे ज्यादा ठंड सहन नहीं कर पाते (जैसे कुछ फूलों या हर्ब्स), उन्हें घर के अंदर रखकर धूप में रखें।
ठंडी हवाओं से पौधों की पत्तियां सूख सकती हैं, इसलिए उन्हें किसी दीवार या बाड़ के पास रखें जिससे हवा कम लगे।
ये सुझाव न केवल घर के गार्डन बल्कि छत, बालकनी और छोटे गमलों वाले पौधों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं | इन आसान तरीकों से आपका गार्डन सर्दियों में भी स्वस्थ, हरा-भरा रह सकता है।