सर्दियों में खाएं हरी पत्तियों से बनें कमाल के स्नैक्स
सर्दियों में लोग सुबह-शाम चाय के साथ कुरकुरे स्नैक्स पसंद करते हैं। हरी पत्तियों से बने स्नैक्स स्वाद में और बढ़िया लगते हैं।
सर्दी में बाजार हरी पत्तियों से भरा रहता है। साग के अलावा इन पत्तों से मजेदार स्नैक्स बनाकर चाय के साथ मजा लें।
पोई की पत्तियों की पकौड़ी बेहद स्वादिष्ट होती है। सर्दियों में पोई की कुरकुरी पकौड़ी चाय के साथ खाने में मजा देती है।
अरबी के पत्तों के पतौड़ को तड़का लगाकर क्रिस्पी बनाएं। ये स्नैक सर्दियों में शाम की चाय का मजा दोगुना कर देते हैं।
पालक, मेथी, बथुआ और धनिया मिलाकर बने कटलेट खास स्वाद देते हैं। सर्दियों में ये हरी पत्तियों के कटलेट खूब पसंद किए जाते हैं।
मेथी की मुठिया सर्दियों का शानदार स्नैक है। हल्की मसालेदार और क्रिस्पी मुठिया चाय के साथ जबरदस्त लगती है।
पालक के पकौड़े और पालक चाट सर्दियों में खास पसंद किए जाते हैं। कुरकुरी पालक चाय के साथ भी शानदार टेस्ट देती है।