सर्दियों में स्कैल्प (scalp) का पीएच pH बदल सकता है और यह फंगस को तेजी से फैलने का मौका देता है।
ठंड में लोग पानी कम पीते हैं, जिससे बॉडी और स्कैल्प दोनों डिहाइड्रेट हो जाते हैं। इससे डैंड्रफ और ज्यादा दिखने लगता है।
हल्का गुनगुना नारियल तेल स्कैल्प को गहराई से मॉइस्चर देता है। इससे खुजली कम होती है और डैंड्रफ नियंत्रित होता है।
कपूर में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ कम करते हैं। थोड़ा सा कपूर नारियल तेल में मिलाकर जड़ों में लगाने से तुरंत राहत मिलती है।
एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और स्कैल्प की सूजन भी कम करता है। इसे 20 मिनट लगाकर धोने से डैंड्रफ में राहत मिलती है।
टी-ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटी-फंगल ऑयल है और यह डैंड्रफ को जल्दी कम करने में मदद करता है। इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाना सबसे असरदार होता है।
हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें और बहुत गर्म पानी न लें। हफ्ते में 1–2 बार घरेलू नुस्खे अपनाने से डैंड्रफ जल्दी कंट्रोल में आ जाती है।