भारत के मोबाइल नंबर के आगे क्यों लगता है +91?

+91 भारत का आधिकारिक देश कोड है, जो अंतरराष्ट्रीय संचार में भारत की पहचान बताता है।

यह कोड इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) द्वारा आवंटित किया गया है।

ITU संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो वैश्विक दूरसंचार मानकों को निर्धारित करती है।

1960 के दशक में ITU ने देश कोड प्रणाली विकसित की, जिसमें भारत को +91 कोड दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय कॉल करते समय देश कोड जोड़ना जरूरी होता है, ताकि कॉल सही देश में रूट हो सके।

19वीं शताब्दी में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में संचार क्रांति की शुरुआत हुई।

1980 और 1990 के दशक में मोबाइल फोन सेवाओं की शुरुआत ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को बदल दिया।