हम जम्हाई क्यों लेते हैं?
माना जाता है कि जम्हाई शरीर में ऑक्सीजन बढ़ाने और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने का तरीका है।
जम्हाई केवल इंसानों में नहीं, बल्कि जानवरों में भी देखी जाती है।
रिसर्च बताती हैं कि जम्हाई दिमाग को अलर्ट और ठंडा रखने में मदद करती है।
गर्भ में पल रहा शिशु भी जम्हाई लेता है, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।
Title 1
ज्यादा काम करने पर दिमाग गर्म और थका हुआ हो जाता है, तब जम्हाई उसे ठंडक देती है।
बोरियत के समय भी जम्हाई आती है ताकि दिमाग सतर्क बना रहे।
मज़ेदार बात यह है कि जम्हाई के बारे में पढ़ते या सोचते ही हमें जम्हाई आने लगती है।