चॉकलेट से बच्चों को बचाएं, जानें चॉकलेट से होने वाले नुकसान!

चॉकलेट में कैफीन, शुगर और एडिबल ऑयल होता है। ये फैट का कारण बनते हैं।

कैफीन और शुगर बच्चों की नींद डिस्टर्ब करते हैं।

चॉकलेट खाने से बच्चों का पेट जल्दी भर जाता है, जिससे वे ठीक से खाना नहीं खाते हैं।

चॉकलेट में शुगर होती है, जो बच्चों में बिहेवियर चेंज का कारण बनती है।

ज्यादा चॉकलेट खाने से बच्चों की लर्निंग प्रोसेस खराब होती है।

ज्यादा चॉकलेट खाने से बच्चों में डेंटल कैविटी होती है।

चॉकलेट खाने से बच्चों को फ्यूचर में कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज या ओबेसिटी जैसी सम्सयाओं का सामना करना पड़ सकता है।