फुल हो रही है फोन मेमोरी? वजह बन रहा है WhatsApp का ये फीचर

WhatsApp में कई फीचर्स हैं, लेकिन एक सेटिंग आपके फोन की स्टोरेज खा रही है।

मीडिया विजिबिलिटी फीचर ऑन रहने पर सभी फोटो-वीडियो खुद डाउनलोड हो जाते हैं।

डेली आने वाले फोटो-वीडियो फोन मेमोरी खा जाते हैं और स्टोरेज फुल कर देते हैं।

WhatsApp सेटिंग > Chats > Media Visibility > यहां जाकर इसे ऑफ कर दें।

इंडिविजुअल चैट में भी आप मीडिया विजिबिलिटी को अलग से बंद कर सकते हैं।

फीचर बंद करने के बाद फोन की मेमोरी बचेगी और WhatsApp स्मूथ चलेगा।