WhatsApp अभी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड मैसेज भेजने की सुविधा देती है, लेकिन जल्द ही यह बदल सकता है
अभी तक WhatsApp पर मैसेज भेजने की कोई लिमिट नहीं है. यूजर्स रोजाना अनगिनत मैसेज भेज सकता है
लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है, स्पैम को रोकने के लिए व्हाट्सऐप एक नया कदम उठाने जा रही है
मेटा ने अगले कुछ हफ्तों में कई देशों में इसका ट्रायल शुरू करने की पुष्टि की है
अभी तक मैसेज लिमिट की जानकारी सामने नहीं आई है
या सिस्टम आने पर हर उस यूजर को भेजा गया मैसेज मंथली कोटा में गिना जाएगा
WhatsApp का कहना है कि इस बदलाव से आम यूजर्स और उनकी चैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा