WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है

भारत में इसे करोड़ों लोग रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं.

हालांकि, हाल के समय में इसे भारतीय ऐप Arattai जैसी होमग्रोन एप्लिकेशंस से थोड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है

इसके बावजूद WhatsApp अब भी अपने यूज़र्स के लिए नई-नई सुविधाएं जोड़कर आगे बना हुआ है

यूज़रनेम फीचर के अलावा WhatsApp हाल ही में कुछ AI आधारित नए फीचर्स भी लेकर आया है

WhatsApp का यह नया अपडेट न सिर्फ चैटिंग को आसान बनाएगा बल्कि आपकी डिजिटल प्राइवेसी को भी एक नए स्तर पर सुरक्षित करेगा

अब देखना दिलचस्प होगा कि यह यूज़रनेम फीचर कब तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च होता है