व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है।
अब आप एक ही फोन पर 4 अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट चला सकेंगे।
ये फीचर पहले सिर्फ WhatsApp Business में था, लेकिन अब ये सभी WhatsApp यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है।
एक फोन में 4 WhatsApp अकाउंट आप कैसे एक्टिव कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में DP पर टैप करें। नीचे Add Account का ऑप्शन दिखेगा।
Add Account पर क्लिक करके नया नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
आपके व्हाट्सएप में नया नंबर जुड़ जाएगा जिसे आप अकाउंट स्विच करके इस्तेमाल कर सकते हैं।