क्या होती है WiFi Calling? जानिए कैसे बिना सिग्नल के भी कर देता है कॉल
अगर आपके घर, ऑफिस या किसी ऊंची इमारत में मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता तो WiFi Calling आपके लिए काफी काम की सुविधा हो सकती है.
अगर आपके घर, ऑफिस या किसी ऊंची इमारत में मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता तो WiFi Calling आपके लिए काफी काम की सुविधा हो सकती है.
इस फीचर की मदद से आप बिना मोबाइल सिग्नल के भी कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं
WiFi Calling एक इनबिल्ट फीचर है, जो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में मिलता है.
इसका मकसद यह है कि नेटवर्क कमजोर होने या बिल्कुल न होने पर भी यूजर WiFi के जरिए कॉल और मैसेज कर सके.
जब आप अपने फोन में WiFi Calling को ऑन करते हैं तो आपकी कॉल और मैसेज मोबाइल नेटवर्क की बजाय इंटरनेट के जरिए जाते हैं.
यह कॉल पहले सुरक्षित WiFi कनेक्शन से आपके टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क तक पहुंचती है
अधिकतर मामलों में WiFi Calling आपके मौजूदा मोबाइल और इंटरनेट प्लान में ही शामिल होती है. टेलीकॉम कंपनियां इसे सामान्य कॉल की तरह ही मानती हैं.
Android स्मार्टफोन में WiFi Calling एक्टिव करने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं. यहां SIM Card या Mobile Network का विकल्प मिलेगा