WhatsApp पर इन दिनों लोगों को नए स्कैम से टारगेट किया जा रहा है.
WhatsApp पर इन दिनों लोगों को नए स्कैम से टारगेट किया जा रहा है.
इसमें स्कैमर्स एक लिंक वाला मैसेज भेजते हैं और उस पर टैप करते ही उस यूजर की चैट की एक्सेस स्कैमर्स के पास चली जाती है
इसका सबसे ज्यादा खतरा उन यूजर्स पर है, जो एक से ज्यादा डिवाइस पर व्हाट्सऐप यूज करते हैं।
इस स्कैम का नाम GhostPairing है और इसकी मदद से स्कैमर्स आपकी प्राइवेट चैट पढ़ सकते हैं।
इसके लिए उन्हें न तो OTP की जरूरत पड़ेगी और न ही आपका पासवर्ड चाहिए
किसी भी अनजान व्यक्ति से आए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. किसी मैसेज या अटैचमेंट को ओपन करने से पहले सेंडर को मैसेज भेजने वाले का वेरिफिकेशन कर लें.
व्हाट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल रखें. व्हाट्ऐप और अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें और पुराने वर्जन का यूज न करें.
व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर लिंक्ड डिवाइस को चेक करते रहें