स्मार्टफोन को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने का तरीका धीरे-धीरे बदल रहा है. इसी बदलाव के केंद्र में है

e-SIM एक तरह की वर्चुअल सिम होती है जो फोन, स्मार्टवॉच या टैबलेट के अंदर ही लगी रहती है

इसमें प्लास्टिक सिम कार्ड की तरह बाहर से कुछ डालने या निकालने की जरूरत नहीं होती

e-SIM को फोन की सेटिंग्स के जरिए ही चालू किया जाता है. सिम ट्रे खोलने या पिन निकालने की झंझट नहीं रहती

कई फोन एक साथ कई e-SIM प्रोफाइल सेव करने की सुविधा भी देते हैं जिससे ट्रैवल के दौरान या नेटवर्क कमजोर होने पर आसानी से स्विच किया जा सकता है

इसके अलावा सिम खोने या खराब होने का डर भी खत्म हो जाता है. सिम ट्रे न होने से फोन ज्यादा डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बन पाता है

e-SIM और फिजिकल सिम लगभग बराबर मानी जाती हैं. 3G, 4G और 5G नेटवर्क आमतौर पर पब्लिक Wi-Fi की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होते हैं

e-SIM और फिजिकल सिम में से कौन बेहतर है, यह आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है