दुल्हनें अपनी शादी में जरूर ट्राई करें ये ईयररिंग्स

अपनी शादी में ज्यादातर दुल्हनें गले के नेकलेस को यूनिक रखना चाहती हैं, लेकिन आपके ईयररिंग्स भी उतने ही खास होने चाहिए।

ऐसे में आप अपनी शादी में कई यूनिक ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

आप लटकनदार ईयररिंग्स, डैंगलर पारंपरिक सेटिंग में पहन सकते हैं। ये पारंपरिक ड्रेसअप हो या मॉडर्न, हर ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं।

आप लहंगे के साथ झुमके ट्राई कर सकती हैं। झुमके भी कई तरीके के आते हैं। ये आप अपने लुक के हिसाब से पहन सकती हैं। 

दुल्हन कान चेन के साथ झुमके पहन सकती हैं। कान की चेन ज्यादा चलन में आ गई हैं, जो किसी भी झुमके के साथ मिलाया और मैच किया जा सकता है।

ब्राइड अपनी शादी में स्टड ईयरिंग भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, ये थोड़ी सिंपल होती हैं, लेकिन अच्छा लुक देती हैं।