हम अभी भी फैमिली हैं, मैं कैसे वापस लौट सकती हूं?
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने करीब 5 महीने पहले तलाक लिया था।
इसके बाद बेटे अगस्त्य के साथ नताशा अपने देश सर्बिया लौट
गई थीं।
अब वह भारत वापस आ गई हैं और इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं। इस बीच नताशा ने अपने और हार्दिक के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा कि- चर्चा चल रही है कि मैं वापस सर्बिया जा रही हूं, लेकिन ये मुमकिन नहीं है, क्योंकि मेरा एक छोटा बच्चा है, जो यहीं का है।
उन्होंने आगे कहा- बेटे का स्कूल यहां हैं, तो भला मैं उसका सब छुड़वाकर वापस कैसे लौट जाऊं। हम अब भी एक फैमिली है, जिसकी मुख्य डोर हमारा बेटा है।