वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि उनके बाल समय से पहले यानी काफी यंग एज में ही सफेद होने लगे थे
जब वह अपने पति की सेहत को लेकर व्यस्त थीं, तो वहीदा अपने बालों को रंगना भूल गईं और जल्द ही राज खुल गया।
वहीदा ने बताया, मेरे बाल बहुत जल्दी सफेद होने लगे थे. हर 10 दिन में मुझे उन्हें रंगना पड़ता था।
जब मेरे पति बीमार थे, तो मेरे दिमाग में बाल रंगने का ख्याल नहीं आया।
बालों के सफेद होने के पीछे के कारण, जेनेटिक कारण है, विटामिन बी 12 की कमी है।