विवेक ओबेरॉय ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन, जानें कीमत?

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने नई रोल्स रॉयस कलिनन एलडब्ल्यूबी खरीदी है, जो कि लॉन्ग व्हीलबेस है। 

रोल्स रॉयस ने भारतीय मार्केट में नई कलिनन सीरीज 2 लग्जरी कार लॉन्च की  है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपए है।

इसके साथ ही एसयूवी का ब्लैक बैज  मॉडल भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपए तक जाती है।

इस कार में नए एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के हेडलाइट्स और पहली बार मिली इलुमिनेटेड कलिनन पैंथेअन ग्रिल मिले हैं। 

कार में 7 स्पोक वाला व्हील डिजाइन और 23 इंच के शानदार व्हील्स हैं।

रोल्स रॉयस किलनन सीरीज 2 के साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है। 

ये इंजन 600 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।