Vitamin D की कमी दूर करेंगे ये 5 वेजीटेरियन फूड्स

Vitamin D?

विटामिन डी हड्डियों की मजबूती, इम्युनिटी और हार्मोन बैलेंस के लिए जरूरी है। इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर में दर्द रहने लगता है।

फोर्टिफाइड डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध, दही, योगर्ट और पनीर में एक्स्ट्रा विटामिन डी मिलाया जाता है। इनका सेवन करने से आप आसानी से अपनी डाइट में Vitamin D बढ़ा सकते हैं।

मशरूम का सेवन

शिटाके, माइटाके और पोर्टोबेलो मशरूम धूप मिलने पर विटामिन डी से भरपूर हो जाते हैं। ये प्लांट-बेस्ड डाइट के लिए बेस्ट हैं।

प्लांट-बेस्ड मिल्क

डेयरी पसंद नहीं? तो सोया, बादाम या ओट मिल्क पिएं। इनमें विटामिन डी और कैल्शियम दोनों भरपूर मात्रा में होते हैं।

रागी का सेवन

रागी कैल्शियम और आयरन से भरपूर है। धूप में सुखाई रागी में विटामिन डी की मात्रा बढ़ जाती है। ये हड्डियों के लिए सुपरफूड है।

Vitamin D के लिए रोज सुबह की धूप लें, डाइट में फोर्टिफाइड फूड्स शामिल करें, मशरूम, रागी और प्लांट-बेस्ड मिल्क का सेवन करें।