विराट कोहली अब विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा मैच नहीं खेलेंगे।

दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने विराट, पंत और हर्षित राणा को लेकर अपडेट दिया।

विराट कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 131 रन और दूसरे मैच में 77 रन की पारी खेली थी।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विकेटकीपर ऋषभ पंत अलूर में होने वाले मैच के लिए सिलेक्शन उपलब्ध रहेंगे।

इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने संकेत दिया था विराट कोहली तीसरे मैच में खेलेंगे। लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी, दूसरा वनडे 14 जनवरी और तीसरा वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा।