प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का
विराट-अनुष्का के साथ उनके बच्चे भी प्रेमानंद महाराज से मिले।
अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से भक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा।
विराट कोहली ने पूछा, महाराज असफलता से कैसे निकलें?
अनुष्का ने पूछा- पिछली बार मन में कुछ सवाल थे, पर पूछ नहीं पाई।
असफलता में कोई धैर्यपूर्वक मुस्कुरा के निकल जाए, ये बहुत बड़ी बात।