रिटायरमेंट नहीं ले रहे विक्रांत मैसी, कहा- गलत समझा गया!
विक्रांत मैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2025 में वे आखिरी बार फिल्म में नजर आएंगे।
इसके बाद उनके फैंस को रिटायरमेंट की खबर सुनकर काफी दुखी हुआ। हालांकि, अब एक्टर का बयान सामने आया है।
अभिनेता ने बताया कि लोगों ने उनके पोस्ट को गलत समझा और वे रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।
एक्टर ने कहा कि अभिनय ही वह चीज है जो मैं कर सकता हूं और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है।
मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। मैं बस कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूं, अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं।
मैं इस समय बहुत थकावट महसूस कर रहा हूं। मेरी पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया है कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं या इससे संन्यास ले रहा हूं।
मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूं। जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा, मैं सिर्फ ब्रेक ले रहा हूं।'