विक्रांत मैसी ने राजनीति की वजह से छोड़ी फिल्मी दुनिया?

मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह से सुर्खियों में हैं।

सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं। 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी, जो उनकी आखिरी फिल्में भी होंगी।

वहीं, इस पोस्ट के बाद यूजर्स के मन में ये सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यूं अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान क्यों बनाया। 

विक्रांत संग काम कर चुके एक डायरेक्टर ने बताया कि विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहता है। उसे डर है कि वो खुद को ओवर एक्सपोज कर रहा है और जनता जल्द ही उससे बोर हो जाएगी।

वहीं, जानकारी के मुताबिक एक और वजह भी बताई जा रही है कि, विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट 'डॉन 3' से जुड़ा हो सकता है।

इसी बीच विक्रांत की एक्टिंग छोड़ने के उनके निर्णय को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है। 

दरअसल, उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने खुद जाकर देखा और इसकी सराहना की है। हालांकि, उनके दोस्त ने इन खबरों को खारिज किया है।