वेदांता ग्रुप के चेयरमेन अनिल अग्रवाल के 49 वर्षीय बेटे अग्निवेश अग्रवाल का बीते बुधवार अमेरिका में निधन हो गया.
अग्निवेश अग्रवाल स्कीइंग करते हुए घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट Sinai अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे अग्निवेश एक स्पोर्ट्समैन, म्यूजिशियन और एक अच्छे लीडर थे. उनका जन्म 3 जून 1976 को बिहार के पटना में हुआ था.
अग्निवेश अग्रवाल ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके अलावा वेदांता ग्रुप में भी उनकी अहम भूमिका रही है. वे हिंदुस्तान जिंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष, TSPL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
अग्निवेश अग्रवाल ट्विन इंटरनेशनल लिमिटेड, स्टेलाइट डिस्पले टेक समेत कई ग्रुप के डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने Fujeirah Gold FZC कंपनी की स्थापना भी की थी, जो UAE बेस्ड मेटल रिफाइनिंग कंपनी है.
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि अग्निवेश बहुत कुछ थे उन्होंने सबसे अच्छी कंपनियों में से एक फुजैरा गोल्ड शुरू की और अपने साथ काम करने वालों का सम्मान पाया. मेरे लिए वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं था, मेरा दोस्त, मेरा गर्व, मेरी दुनिया था.
अग्निवेश की शादी पूजा बांगुर से हुई थी, जो पश्चिम बंगाल के अमीर कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं. पूजा के पिता श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगुर हैं.
वेदांता चेयरमेन अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ 3.3 अरब डॉलर है. वहीं, उनकी कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.36 लाख करोड़ रुपये हैं. हालांकि अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ का कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.