घर में सुख-समृद्धि बढ़ाएंगे ये 5 आसान वास्तु टिप्स, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

मुख्य द्वार पर सही रंग का स्वास्तिक बनाएं।  पूर्व दिशा – हरा स्वास्तिक, उत्तर दिशा – नीला स्वास्तिक, दक्षिण दिशा – लाल स्वास्तिक पश्चिम दिशा – पीला स्वास्तिक। यह धन और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

मुख्य द्वार पर स्वास्तिक

लॉकर को पश्चिम दिशा में रखें और उसमें लाल कपड़े में बांधी हुई पीली सरसों रखें। यह बुरी नजर से बचाकर धन को सुरक्षित रखता है। 

लॉकर में पीली सरसों

दक्षिण-पश्चिम दिशा में मिट्टी की गुल्लक रखें और समय-समय पर उसमें सिक्के डालें। बच्चों के हाथ से पैसा डालना विशेष शुभ है।

दक्षिण-पश्चिम में मिट्टी की गुल्लक

धन और स्थिरता के लिए पूजा स्थल या लिविंग रूम के पश्चिम में लक्ष्मी-नारायण की फोटो लगाकर रोज प्रणाम करें।

पश्चिम में लक्ष्मी-नारायण की फोटो

पूजा स्थल के ईशान कोण में गंगाजल रखें। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर मानसिक शांति और सुख-समृद्धि बढ़ाता है।

ईशान कोण में गंगाजल

स्वास्तिक, गुल्लक और गंगाजल को साफ और पवित्र रखें। श्रद्धा और सकारात्मक मन से मंत्र जाप के साथ उपाय करें, असर कई गुना बढ़ जाएगा।

वास्तु उपायों का असर