बंसत पंचमी पर जरूर ट्राई करें ये भागलपुरी साड़ियां

बंसत पंचमी पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इस साल 2 फरवरी को ये त्योहार मनाया जाएगा।

इस पर्व पर आप पीले रंग में भागलपुरी साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।

ये साड़ियां किसी भी ओकेशन पर पहन सकती हैं, ये बहुत सुंदर लुक देता है।

भागलपुर का मलवरी सिल्क खास होता है, ये साड़ी हैंडमेड होती है।

इसका धागा इतना मुलायम होता है और सिल्की होता है कि ये काफी खूबसूरत दिखने लगता है।

ये आपको 4500 से शुरू होकर 15 हजार रुपए तक मिल जाती है।