कलयुग की रामायण है नाना पाटेकर की वनवास

साल 2023 में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म गदर 2 को रिलीज किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था।

अब उनके निर्देशन में बनी मूवी वनवास आज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 

इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं।

वनवास परिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। फिल्म की कहानी आज के उस दौर पर सेट की गई है।

इसमें परिवार को नहीं बल्कि खुद को प्राथमिकता दी जाती है और इससे रिश्तों में लगातार दूरियां बढ़ती जा रही हैं। 

वनवास की कहानी नाना पाटेकर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके बेटों ने बहुत ही चालाकी के साथ बेघर कर दिया है। 

वनवास की कहानी में ह्यूमर, टकराव और इमोशन्स को बहुत ही खूबसूरती से पिरोया गया है। कई इस फिल्म को कलयुग की रामायण बता रहे हैं।