सर्दियों में बढ़ी डैंड्रफ की समस्या? इन आसान नुस्खों से मिलेगा झटपट आराम

सर्दियों में सिर की त्वचा सूख जाती है और इसी वजह से डैंड्रफ तेजी से बढ़ने लगता है, जिससे खुजली और बाल झड़ने लगते हैं।

ठंडी हवा में मौजूद कम नमी और ज्यादा गर्म पानी से बालों की स्कैल्प कमजोर हो जाती है, जिससे रूसी की समस्या और बढ़ जाती है।

नारियल तेल और नींबू का मिश्रण डैंड्रफ हटाने में बेहद असरदार है। हल्का गर्म तेल स्कैल्प को नमी देकर रूसी कम करता है।

दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच नींबू मिलाकर सिर में मालिश करें। आधे घंटे बाद बाल धोने से स्कैल्प साफ होता है।

ताजे दही का इस्तेमाल डैंड्रफ हटाने के साथ बालों में चमक भी लाता है। इसे जड़ों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।

एलोवेरा जेल स्कैल्प को ठंडक देकर खुजली कम करता है। ताजा जेल 20 मिनट तक लगाकर रखने से रूसी धीरे–धीरे खत्म होती है।

हफ्ते में दो बार ये घरेलू उपाय अपनाने से सूखी स्कैल्प की समस्या दूर होती है और बाल स्वस्थ होकर डैंड्रफ से मुक्त होते हैं।