तो क्या अब Innova Crysta डिस्कंटीन्यू हो जाएगी ? जानें क्या है वजह

10 साल से इंडियन मार्केट की फेवरेट रही Innova Crysta अब बंद होने की कगार पर बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा मार्च 2027 तक इनोवा क्रिस्टा डीजल का प्रोडक्शन रोक सकती है।

कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बदलाव के संकेत लगातार मिल रहे हैं।

सख्त CAFE 3 नियम भारी डीजल वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं और क्रिस्टा भी इससे प्रभावित है।

नए नियमों में कंपनियों को वाहनों का औसत उत्सर्जन काफी कम रखना होगा, जो चुनौतीपूर्ण है।

लैडर फ्रेम पर बनी क्रिस्टा का वजन ज्यादा है, जिससे CO2 उत्सर्जन बढ़ जाता है।

पहले 2025 में बंद करने की योजना थी पर हाईक्रॉस की कमी और डिमांड के कारण समय बढ़ाया गया।

हाइब्रिड गाड़ियों को डबल काउंट किया जाता है, जिससे कंपनी के उत्सर्जन लक्ष्य पूरे करना आसान होता है।

इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा के लिए ज्यादा फायदेमंद है, इसलिए कंपनी हाइब्रिड पर फोकस बढ़ा रही है।

क्रिस्टा के बाद फॉर्च्यूनर डीजल पर भी सवाल उठ रहे हैं, पर कंपनी ने कुछ साफ नहीं किया है।

टोयोटा नई लैंड क्रूजर FJ बिना डीजल इंजन लाने की तैयारी में है, जो डीजल से दूरी का संकेत है।