13 से 17 जनवरी के बीच 100 से ज्यादा कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आएंगे।

अक्टूबर-दिसंबर Q3 Result

13 जनवरी को आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड, Angel, डेल्टा कॉर्प, डेन, HCL टेक, HSCL के रिजल्ट आएंगे।

14 जनवरी को HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, नेटवर्क18, सयाजी होटल्स, SRM Energy Limited के रिजल्ट आएंगे।

15 जनवरी को L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, HDFC लाइफ, पंजाब एंड सिंध बैंक के रिजल्ट आएंगे।

16 जनवरी को रिलायंस, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के Q3 रिजल्ट जारी होंगे।

17 जनवरी को Wipro और टेक महिंद्रा के तिमाही नतीजों पर रहेंगी नजरें।