आ गया देश का पहला CNG स्कूटर, नहीं होगा माइलेज की टेंशन, जानें फीचर्स और कीमत

TVS मोटर ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जुपिटर CNG स्‍कूटर को पेश किया है।

ये स्कूटर CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ेगा। इसके अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।

TVS की ओर से स्‍कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। इससे स्‍कूटर को 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

स्‍कूटर के इंजन से इसे 80.5Km की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है और इसे 1किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4Kg का CNG टैंक दिया है। इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए अलग से बटन दिया है।

स्कूटर में इटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है।

इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी, ज्‍यादा लेग स्‍पेस दिया है।

ये बाजार में आने वाला पहला CNG स्कूटर भी होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90 हजार से 1 लाख रुपए के करीब होने का अनुमान लगाया जा रहा है।