US में मिडिल क्लास को राहत, ट्रंप सस्ता करेंगे राशन, गाड़ियां, मकान!
शपथ लेने के बाद ट्रंप ये 6 बड़ें फैसले ले सकते हैं जो कि दुनिया को चौंका के रख देंगे
खत्म कराएंगे रूस-यूक्रेन war
रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सकता है. एक रैली में ट्रंप ने दावा किया, 'मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त करूंगा.
मास डिपोर्टेशन
दक्षिण सीमा को सील किया जाएगा. ट्रंप बाइडेन सरकार की हर खुली सीमा नीति को खत्म कर देगा.
महिलाओं के खेल से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना
ट्रंप ने कहा था कि वे महिलाओं के खेलों से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकेंगे.
Energy Exploration पर प्रतिबंध हटाया जाएगा
ट्रंप ने अपनी कई रैलियों में कहा भी था कि वह एनर्जी रिसर्च से प्रतिबंध हटाएंगे.
government efficiency में सुधार लाना
सरकारी नौकरशाही को कम करेंगे, और सरकारी मामलों में पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे.
मिडल क्लास की ट्रंप से आस
अमेरिका में भी मंहगे राशन,गाड़ी और मकानों पर टैक्स घटा कर मिडल क्लास का बोझ कम करेंगे