भारत एक ऐसा देश है जहां आपको दुनिया के तमाम देशों की झलकियां देखने को मिल जाएगी।

अगर आप हिमालय की ठंडी वादियों और शांतिपूर्ण वातावरण का मजा लेना चाहते हैं, तो भारत में मिनी तिब्बत कहे जाने वाला राज्य हिमाचल प्रदेश जाइए

यहां की बर्फ से ढकी चोटियां और साफ-सुथरी घाटियां आपको तिब्बत की याद दिला देंगी। हर मौसम में इसका नज़ारा अलग ही खूबसूरत लगता है।

स्पीति और लाहुल में आपको तिब्बती संस्कृति की झलक आसानी से मिल जाएगी. यहां के मठ, स्तूप और प्राचीन मंदिर बिल्कुल तिब्बत जैसा अनुभव देते हैं।

अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो स्पीति घाटी में ट्रेकिंग और कैंपिंग का मजा जरूर लें. बर्फ के बीच ट्रेक करना एक यादगार अनुभव रहेगा।

स्थानीय लोग बेहद फ्रेंडली हैं और उनकी लाइफस्टाइल देखकर आपको सादगी और प्रकृति के करीब रहने का अनुभव मिलेगा।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह पैराडाइज से कम नहीं है. हर कोना आपको इंस्टा-worthy पिक्चर्स देगा।