टोयोटा ने अपनी लग्जरी सेडान कार नई कैमरी को भारत में लॉन्च कर दिया है।
इस नई Toyota Camry Sedan को कार नहीं बल्कि लग्जरी का बताया जा रहा है।
टोयोटा कैमरी की ये 9th जेनरेशन कार है।
इसमें कंपनी ने पहले की तरह 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन रखा है।
नई टोयोटा कैमरी में ग्राहकों को ADAS Suit भी मिलेगा।
भारत में नई टोयोटा कैमरी की एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपए रखी गई है।
इसकी सबसे नजदीकी राइवल कार Skoda Superb है, यह ,जिससे करीब 6 लाख रुपए सस्ती है।
Learn more