क्या आप जानते हैं, कौन हैं भारत के 7 सबसे अमीर Youtuber ?

भारत में यूट्यूब ने कई लोगों को नाम और पैसा दिलवाया है, जहां बॉलीवुड सितारे करोड़ों में कमाते हैं, वहीं कुछ यूट्यूबर्स भी अब उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर कौन हैं?

निशा मधुलिका- निशा मधुलिका एक लोकप्रिय कुकिंग यूट्यूबर हैं, जो खासतौर पर भारतीय व्यंजनों के बारे में वीडियो बनाती हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है।

एल्विश यादव- एल्विश यादव अपनी कॉमेडी वीडियोस और एंटरटेनिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। उनका नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये है।

कैरी मिनाटी- कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर है, भारत के सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्सियल यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ भी करीब 50 करोड़ रुपये है।

रणवीर इलाहाबादिया- रणवीर अलाहाबादिया, जिनका यूट्यूब चैनल 'BeerBiceps' है, फिटनेस, लाइफस्टाइल, और इंटरव्यू से जुड़े वीडियो बनाते हैं। उनकी नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये है।

अमित भड़ाना- भारत के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार्स में अमित भड़ाना का नाम भी शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

भुवन बाम- BB Ki Vines चैनल के लिए प्रसिद्ध, भुवन बाम भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये है।

टेक्निकल गुरुजी- टेक्निकल गुरुजी, जिनका असली नाम गौरव चौधरी है, एक टेक यूट्यूबर हैं। उनकी नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक बनाती है।