12वीं के बाद लॉ के लिए बेस्ट हैं ये यूनिवर्सिटी

अगर आप 12वीं के बाद लॉ की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो आपके लिए ये 5 लॉ यूनिवर्सिटीज बेस्ट होंगे।

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु देश की बेस्ट लॉ यूनिवर्सिटी में पहले नंबर पर आती है।

अगर आप लॉ करना चाहते हैं, तो गांधी नगर स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली बेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी है, जहां स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद 5 वर्षीय एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर की पहचान भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में होती है। यहां पर 5 वर्षीय लॉ कोर्स के लिए स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लॉ फैकल्टी से पढ़े हुए स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री में भारी डिमांड है। लॉ की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।