टमाटर से बनाएं ये फेस पैक, दूर हो जाएगी जिद्दी टैनिंग
टमाटर और शहद का पैकटमाटर के पेस्ट में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह टैनिंग को कम करने में मददगार है।
टमाटर और नींबू का पैकटमाटर के पेस्ट में नींबू का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक रखें और फिर धो लें। इससे रंगत निखरती है और टैनिंग दूर होती है।
टमाटर और चावल के आटे का पैकचावल के आटे में टमाटर का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से धो लें। इससे डेड सेल्स और गंदगी साफ होती है।
टमाटर और कच्चे दूध का पैकटमाटर के पेस्ट में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मलें। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
टमाटर और चीनी का स्क्रबटमाटर के पेस्ट में चीनी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। इससे त्वचा साफ, मुलायम और नमीयुक्त बनती है।
ध्यान रखेंटमाटर का उपयोग आमतौर पर सुरक्षित है, लेकिन हर किसी की त्वचा अलग होती है। इसलिए, पहले पैच टेस्ट जरूर करें।