अब हेयर कर्लर की नहीं जरूरत, नैचुरली ऐसे कर्ल होंगे बाल
आपके बाल नेचुरली कर्ली नहीं हैं और आप किसी खास मौके पर बाल कर्ली करना चाहते हैं।
ऐसे में आप इन घरेलु उपायों से किसी खास मौके पर इन्हें कर्ली कर सकती हैं।
बालों को थोड़ा गीला कर लें, फिर बालों को कई भागों में बांटकर छोटी-छोटी चोटियां गूंथकर बांध लें।
याद रखें जितनी ज्यादा चोटियां होगी उतने ज्यादा टाइट कर्ल बनेंगे। सुबह इन्हें खोलकर अपनी उंगलियों से हल्का सा गोल कर लें।
टी-शर्ट से बाल कर्ल करें। एक पुरानी पर साफ टी-शर्ट लें। बालों को हल्का गीला करें और एक छोटा सेक्शन अलग कर लें।
इस सेक्शन को टी-शर्ट के किनारे पर लपेटें और ऊपर की तरफ घुमाते हुए सिर के ऊपर बन बना लें। इसी तरह सभी बालों को टी-शर्ट से लपेटकर बन बना लें।
बालों को स्ट्रॉ की मदद से कर्ल करने के लिए पहले इसे हेयर स्प्रे से हल्का गीला करें। अब एक मोटा स्ट्रॉ लें और थोड़े-थोड़े बालों को लपेटते जाएं और रबर बैंड से इसे बांध लें।
इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह स्ट्रॉ को एक-एक करके बालों से निकालें। आपके बाल कर्ली हो जाएंगे।
प्लास्टिक या फोम के हेयर रोलर से भी आप बालों को घुंघराले बना सकते हैं। बालों को थोड़ा गीला करें और बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें।
हर एक सेक्शन को रोलर पर ऊपर की तरफ घुमाते हुए लपेटें और इसमें क्लिप लगा लें। कुछ घंटों के लिए इन्हें ऐसा ही छोड़, उसके बाद आपके बाल कर्ली दिखेंगे।
ये लेख सामान्य जानकारी के मुताबिक लिखा गया है। सेहत से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए पहले डॉक्टर की सलाह लें।