Black Section Separator

एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल करने के लिए आमतौर पर लोग ट्रेन में सफर करना ही पसंद करते हैं। अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने के लिए हमें अलग-अलग किराया देना पड़ता है।

Black Section Separator

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की कुछ ट्रेनें इतनी महंगी की हैं कि इनका किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं। इन्हीं में से कुछ महंगी ट्रेनों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

Black Section Separator

महाराजा एक्सप्रेस यह भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है, जिसके 12 डिब्बों में एक साथ सिर्फ 88 यात्री ट्रैवल कर सकते हैं। यह दिल्ली से राजस्थान से होते हुए जाती है। इस ट्रेन में पैसेंजर के वर्ल्ड क्लास का राजशाही सर्विसेस मिलती है.

Black Section Separator

पैलेस ऑन व्हील्स यह ट्रेन भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में दूसरे नंबर पर आती है, जिसका इंटीरियर बहुत शानदार है। पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान के शाही कल्चर को दिखाती है।

Black Section Separator

डेक्कन ओडिसी यह बेहतरीन ट्रेन मुंबई से रत्नगिरी, गोवा, कोल्हापुर, नासिक, औरंगाबाद आदि जगहों को कवर करके वापस मुंबई आती है। इस ट्रेन को पैलेस ऑन व्हील्स के मॉडल पर बनाया गया है।

Black Section Separator

द गोल्डन चैरियट ट्रेन आपको दक्षिण भारत के स्थानों की सैर कराती है। इसमें 7 रातों का टैरिफ 1,82,000 रुपए है, हरे-भरे जंगलों और लुभावने झरनों से ये ट्रेन गुजरती है।