रिलीज से पहले ही इस फिल्म के काफी चर्चे थे, तो चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसका क्या हाल रहा है।
"तेरे इश्क में" ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म के पहले दिन के आंकड़ों के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग फिल्म बन गई है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की "सैयारा" अब भी 21.5 करोड़ की ओपनिंग के साथ आगे चल रही है।
जॉली एलएलबी 3 (12 करोड़) और सितारे जमीन पर (10.70) करोड़ जैसी फिल्मों के "तेरे इश्क में पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म के पहले दिन के आंकड़ों के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग फिल्म बन गई है।
जॉली एलएलबी 3 (12 करोड़) और सितारे जमीन पर (10.70) करोड़ जैसी फिल्मों के "तेरे इश्क में पीछे छोड़ दिया है।