गलती से भी न फेंके प्रसाद में मिले फूल, ऐसे रखने से मिलेगा धन!

अक्सर जब लोग मंदिर जाते हैं, उन्हें पुजारी भगवान के चढ़े हुए फूल प्रसाद के साथ दे देते हैं।

लेकिन जब ये फूल या हार सूख जाते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि इनका क्या करें।

फूल सूख जाने पर कई लोग इन्हें फेंक देते हैं, लेकिन कभी भी ऐसा न करें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

इन फूलों और हारों को घर की उस अलमारी में रखें, जिसमें आप अपने गहने और पैसे रखते हैं। 

फूल सूखने पर बिखरे नहीं इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है उसे किसी छोटी थैली, कपड़े या कागज में बांध कर रख दें।

इससे धन में वृद्धि होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

अगर यात्रा करते समय आपको मंदिर से फूल या हार मिले तो सीधे हाथ की हथेली पर रखकर सूंघें।

सूंघने के बाद उसे किसी पेड़ की जड़ में रख दें या किसी सरोवर, नदी आदि में बहा दें।