400KM रेंज वाला नया Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, दमदार रेंज और हाई परफॉर्मेंस का दावा
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर Simple One का Gen 2 मॉडल पेश किया
नए मॉडल में डिजाइन, राइड क्वालिटी, बैटरी, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर में बड़े सुधार किए गए हैं
Simple One Gen 2 की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है, जो बाद में 1.50 लाख होगी
5kWh में 265KM, 4.5kWh में 236KM और 3.7kWh बैटरी में 190KM की IDC रेंज मिलती है
नई ट्यून सस्पेंशन, 16 मिमी कम सीट हाइट और सख्त सीट फोम से लंबी राइड में बेहतर सपोर्ट
Simple One Ultra में 6.5kWh बैटरी दी गई है, जो 2.77 सेकंड में 0-40 की स्पीड पकड़ता है
स्कूटर का डिजाइन ज्यादा स्लीक है, बैटरी के चारों ओर मजबूत क्रैश जोन दिया गया है